लोगों ने मोदी की गारंटी के लिए वोट दिया है, राजग 400 सीट जीतेगा : भाजपा की त्रिपुरा इकाई प्रमुख
लोगों ने मोदी की गारंटी के लिए वोट दिया है, राजग 400 सीट जीतेगा : भाजपा की त्रिपुरा इकाई प्रमुख
अगरतला, दो जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई के प्रमुख राजीब भट्टाचार्य ने रविवार को दावा किया कि लोगों ने ‘‘मोदी की गारंटी’’ के लिए वोट दिया है और यह चार जून को भाजपा नीत राजग के लिए 400 सीट सुनिश्चित करेगी।
भट्टाचार्य ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को चुनाव में शिकस्त मिलेगी क्योंकि इसके पास लोगों के लिए कोई वादा या कार्यक्रम नहीं है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लगभग सभी ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा नीत राजग की शानदार जीत का अनुमान लगाया गया है।’’
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा कि वास्तविक नतीजों का इंतजार करना बेहतर होगा।
माकपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने एग्जिट पोल कराये हैं और उसे लोगों के सामने पेश किया है। वहीं दूसरी ओर, ‘इंडिया’ गठबंधन ने एक बैठक के बाद कहा है कि वह विभिन्न राज्यों से मिली रिपोर्ट के आधार पर करीब 300 सीट जीतेगा। आइए, चार जून का इंतजार करते हैं।’’
कांग्रेस विधायक गोपाल चंद्र राय ने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ अक्सर चुनाव के वास्तविक नतीजों का अनुमान लगाने में विफल रहे हैं।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश

Facebook



