बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें लोग: मिश्र
बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें लोग: मिश्र
जयपुर, सात मई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े’ का सभी से सख्ती से पालन करने की अपील करते हुए लोगों से बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने के लिये कहा है।
राज्यपाल ने कहा, ‘‘मास्क आवश्यक रूप से पहनें, दो गज की दूरी बनाए रखें और स्वच्छता नियमों को अपनाते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। इसी से कोरोना संक्रमण की चेन को हम तोड़ सकेंगे।’’
मिश्र ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों और जनहानि पर चिंता जताते हुए कहा, ‘‘जीवन के लिए यह दौर अत्यधिक भयावह है। सावधानी और सतर्कता रखने के साथ ही इस समय में हमारी प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि संक्रमण की चेन पूरी तरह से टूट जाए।’’
उन्होंने एक बयान में कहा कि धैर्य, अनुशासन के समन्वित जन प्रयासों से ही यह सम्भव होगा।
भाषा कुंज पृथ्वी रंजन
रंजन

Facebook



