घुसपैठियों को खदेड़ने वाली सरकार चुने असम की जनता : शाह

घुसपैठियों को खदेड़ने वाली सरकार चुने असम की जनता : शाह

घुसपैठियों को खदेड़ने वाली सरकार चुने असम की जनता : शाह

Raipur Illegal Plotting News/Image Source: IBC24

Modified Date: December 29, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: December 29, 2025 6:28 pm IST

गुवाहाटी, 29 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम की जनता से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में घुसपैठ के खिलाफ और राज्य के विकास के पक्ष में काम करने वाली सरकार चुनने का आग्रह किया।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 साल के शासन और केंद्र में नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के 11 साल के कार्यकाल में असम ने प्रगति की है।

शाह ने यहां 5,000 सीट वाले सभागार का उद्घाटन करने के बाद कहा, “अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले चुनावों में ऐसी सरकार चुनें, जो घुसपैठ को रोके और असम की प्रगति के लिए काम करे।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार के नेतृत्व में असम में काफी प्रगति हुई है। भाजपा को अगले पांच वर्षों का आशीर्वाद दें और हर घुसपैठिए की पहचान कर उसे वापस भेज दिया जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को राज्य में घुसपैठ की समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने आरोप लगाया, “वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया, जिसने आज असम की पहचान को खतरे में डाल दिया है।”

शाह ने जोर देकर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार अब राज्य के ‘सांस्कृतिक और आर्थिक पुनर्जागरण’ के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि ‘ज्योति-बिष्णु अंतर्जात कला मंदिर’ राज्य के विकास का प्रतीक है।

शाह ने ही ‘ज्योति-बिष्णु अंतर्जात कला मंदिर’ का उद्घाटन किया था।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में