Swastik Raas Video : नवरात्रि उत्सव में लोगों ने किया ‘स्वस्तिक रास’, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम, वायरल हुआ वीडियो
Swastik Raas Video : यह वीडियो गुजरात के जामनगर का है। इस वीडियो में नवरात्रि उत्सव के तहत लोगों ने 'स्वस्तिक रास' किया।
Swastik Raas Video
जामनगर : Swastik Raas Video : देशभर में इस समय नवरात्रि की धूम है। हर जगह मातारानी विराजित है और जगह-जगह पर पंडालों में गरबा का आयोजन किया जा रहा है। शानदार लाइ्टस के बीच बड़ी संख्या में लोग गरबा करने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख कर आप भी चौंक जाएंगे।
यह वीडियो गुजरात के जामनगर का है। इस वीडियो में नवरात्रि उत्सव के तहत लोगों ने ‘स्वस्तिक रास’ किया। इस दौरान ‘स्वस्तिक रास’ देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया है। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
▶️जामनगर, गुजरात: नवरात्र के अवसर पर पारंपरिक गरबा खेल स्वास्तिक रास किया गया।#gujarat | #Navratri2024 | #NavratriaFestival | #Navratrispecial pic.twitter.com/TuhNILrW45
— IBC24 News (@IBC24News) October 6, 2024

Facebook



