काला मास्क पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगी प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में एंट्री: सदानंद शेत तनवड़े
नहीं मिलेगी प्रमोश सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में एंट्री! People wearing black masks won't get entry at Pramod Sawant's swearing: Tanwade
पणजी: black masks won’t get entry गोवा के भावी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में काले मास्क या काले कपड़े पहने लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने यह जानकारी दी।
black masks won’t get entry तनवड़े ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि यह समारोह पूर्वान्ह्र 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य की उपस्थिति में यहां के पास के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। उन्होंने कहा, ‘‘काले मास्क और काले कपड़े पहने लोगों को कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।’’
राज्य में 14 फरवरी को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी जिसमें भाजपा ने 40 सीटों में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की। कुछ निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद भाजपा को बहुमत मिल गया।

Facebook



