बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने 50 से 60 लोगोंं ने थाने में किया हंगामा, पुलिसकर्मियों की कर दी पिटाई

Policemen beating in police station : पुलिस ने मामले में करीब 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जनकारी दी

बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने 50 से 60 लोगोंं ने थाने में किया हंगामा, पुलिसकर्मियों की कर दी पिटाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: April 29, 2022 12:59 am IST

नोएडा। Policemen beating in police station :  उत्तर प्रदेश के नोएडा में बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे दर्जनों लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा कई पुलिसकर्मियों के साथ कथित रूप से मारपीट की। पुलिस ने मामले में करीब 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जनकारी दी ।

यह भी पढ़ें: राजधानी के इन स्थानों से गुजरने से पहले सोचें 100 बार, कभी भी हो सकता है गुंडे बदमाशों से सामना, 124 डार्क स्पॉट चिन्हित

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सनी नामक आरोपी को बृहस्पतिवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया ।

 ⁠

यह भी पढ़ें: रोजगार को बढ़ावा देने सरकार लागू करने जा रही ‘स्टार्टअप पॉलिसी 2022’, छोटे-छोटे व्यवसाय को मिलेगा प्रोत्सहान

Policemen beating in police station :  उन्होंने बताया कि सनी को छुड़ाने के लिए बजरंग दल के नेता गंगा के नेतृत्व में 50-60 लोग थाना सेक्टर 39 पहुंचे और इन लोगों ने थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने इन्हे रोकना चाहा तो इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि प्रतीक, पुनीत,पंकज सहित कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें:दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो रही लावारिश लाशों को, आलम ये है कि शव दफन करने के दौरान बाहर आ जाते हैं अवशेष

अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक सुनील शर्मा की शिकायत पर गंगा सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट ने रेडी-टू-ईट वितरण के लिए भूपेश सरकार के फैसले का ठहराया सही, 287 याचिकाएं खा​रिज


लेखक के बारे में