एमसीडी में 22 मई को स्थायी और वार्ड समिति के चुनाव होंगे

एमसीडी में 22 मई को स्थायी और वार्ड समिति के चुनाव होंगे

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 07:56 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अपनी स्थायी समिति में दो रिक्त पदों को भरने के लिए 22 मई को चुनाव कराएगा, साथ ही विभिन्न वार्ड समितियों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के लिए भी चुनाव कराएगा। एक नोटिस में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

विधायक चुने जाने के बाद दो पार्षदों के इस्तीफे के कारण एमसीडी को स्थायी समिति में रिक्त पदों को भरने के लिए चुनाव कराने पड़ रहे हैं।

ये पार्षद पहले क्रमशः दक्षिण जोन और सिटी-एसपी जोन वार्ड समितियों से स्थायी समिति के लिए चुने गए थे।

चुनाव 22 मई को होगा और गुप्त मतदान के माध्यम से प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इसी दिन विभिन्न वार्ड समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए भी चुनाव होंगे।

इनमें नजफगढ़, रोहिणी, करोल बाग, मध्य, नरेला, दक्षिण और सिटी-एसपी जैसे जोन की समितियां शामिल हैं।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप