अन्य राज्यों में कश्मीरियों का उत्पीड़न राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है : सज्जाद लोन

अन्य राज्यों में कश्मीरियों का उत्पीड़न राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है : सज्जाद लोन

अन्य राज्यों में कश्मीरियों का उत्पीड़न राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है : सज्जाद लोन
Modified Date: December 27, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: December 27, 2025 5:50 pm IST

श्रीनगर, 27 दिसंबर (भाषा) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने शनिवार को कहा कि देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरियों के साथ हो रहे ‘‘उत्पीड़न’’ को राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला माना जाना चाहिए तथा उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

हंदवाड़ा से विधायक लोन ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों के खिलाफ हो रहे इस तरह के व्यवहार को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।’’

उत्तराखंड में शॉल बेच रहे एक कश्मीरी पर कथित हमले की घटना के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की।

 ⁠

लोन ने कहा कि कश्मीर के मूल निवासी जो आजीविका के लिए केंद्र शासित प्रदेश से बाहर जाते हैं, वे राष्ट्रीय एकता के दूत हैं और मानते हैं कि उनकी आर्थिक सुरक्षा भारत पर निर्भर है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘फिर वे भारत के दूत बनकर लौटते हैं। आज आप इन दूतों के संबंधों को समाप्त कर रहे हैं। आज जब वे हमलों का सामना करने के बाद लौटेंगे तो क्या कहेंगे?’’

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने कहा कि केंद्र को कश्मीरियों के उत्पीड़न या हमले के मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

लोन ने कहा, ‘‘अगर देश का शीर्ष नेतृत्व इसे मामूली मुद्दा समझता है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है… अगर हमारे बच्चे फेसबुक पर एक पोस्ट को ‘लाइक’ करने के लिए यूएपीए के तहत जेल में हैं, तो भारत सरकार को इन बदमाशों और गुंडों को यूएपीए या पीएसए के तहत जेल में डालने से क्या चीज रोकती है?’’

लोन ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला मानने की अपील की।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में