पाकिस्तान की ‘अदिती’ को संवेदनशील जानकारी भेजता था BSF दफ्तर में तैनात शख्स, पेटीएम से मिलते थे पैसे, ATS ने दबोचा
उन्होंने बताया कि हमने एक टीम बनाई जिसके बाद हमने इसके फोन, बैंक खाते की निगरानी की। हमें जांच में पता चला कि यह 'अदिती' नाम की लड़की से बात कर रहा था। इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव ने समय-समय पर पैसे भी भेजे हैं।
sensitive information to Pakistan's 'Aditi'
sensitive information to Pakistan’s ‘Aditi’ गांधीनगर। गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक (ATS) सुनील जोशी ने बताया है कि हमने कच्छ के भुज में रहने वाला व्यक्ति नलेश बलिया को गिरफ्तार किया है। यह BSF के CPWD की इलेक्ट्रिक दफ्तर में काम करता है। गुजरात ATS को जानकारी मिली थी कि यह पाकिस्तानी ऑपरेटिव के साथ संपर्क में था। यह व्यक्ति इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव को पैसे के बदले संवेदनशील जानकारी दे रहा था। इसको करीब 28,800 रुपए अलग-अलग पेटीएम खातों से मिले हैं।
उन्होंने बताया कि हमने एक टीम बनाई जिसके बाद हमने इसके फोन, बैंक खाते की निगरानी की। हमें जांच में पता चला कि यह ‘अदिती’ नाम की लड़की से बात कर रहा था। इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव ने समय-समय पर पैसे भी भेजे हैं।
हमने कच्छ के भुज में रहने वाला व्यक्ति नलेश बलिया को गिरफ्तार किया है। यह BSF के CPWD की इलेक्ट्रिक दफ्तर में काम करता है। गुजरात ATS को जानकारी मिली थी कि यह पाकिस्तानी ऑपरेटिव के साथ संपर्क में था। यह व्यक्ति इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव को पैसे के बदले संवेदनशील जानकारी दे रहा था।… pic.twitter.com/qlLKxtCSp4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023

Facebook



