पालतू कुत्ता बना हत्यारा, मालिक की मां को उतारा मौत के घाट, वजह जानकार हैरान हो जाएंगे आप
Pet dog became a killer : अक्सर लोग अपने घर की सुरक्षा के लिए कुत्ते पालते हैं। लेकिन कई बार पालतू कुत्ते ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं
पिटबुल
लखनऊ : Pet dog became a killer : अक्सर लोग अपने घर की सुरक्षा के लिए कुत्ते पालते हैं। लेकिन कई बार पालतू कुत्ते ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं कि उसके मालिक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के लखनऊ में, यहां एक शख्स ने अपने घर की रक्षा के लिए पिटबुल कुत्ता पाला था। उस शख्स ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि उसका ये कुत्ता उसकी मां का हत्यारा बन जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े : युवक ने नदी में छलांग लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में कही ये बात
पालतू पिटबुल ने महिला को उतारा मौत के घाट
Pet dog became a killer : दरअसल, लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक 80 साल की महिला को नोच खाया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कैसरबाग थाना अध्यक्ष ने बताया कि 80 वर्षीय रिटायर्ड टीचर पर उनके पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया था। कुत्ते ने इस तरह काटा था कि महिला का मांस तक अलग हो गया था। उस दौरान महिला घर में अकेली थी। उनका बेटा जिम ट्रेनर का काम करता है और घटना के वक्त वह जिम गया हुआ था।
यह भी पढ़े : अब अधिकारी और कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से लिया गया फैसला
छत पर टहल रही बुजुर्ग पर कुत्ते ने किया हमला
Pet dog became a killer : मृतक सुशीला त्रिपाठी कैसरबाग के बंगाली टोला इलाके में परिवार के साथ रहती थीं। मृतक महिला का बेटा अमित त्रिपाठी अलीगंज स्थित कपूरथला पर जिम में ट्रेनर है। हिंसक नस्ल के पिटबुल के अलावा घर में एक और पालतू कुत्ता लैब्राडोर है। जानकारी के मुताबिक, सुशीला पिटबुल को छत पर टहला रही थीं। इसी बीच पिटबुल के गले में बंधी हुई चेन खुल गई, फिर उसने अचानक सुशीला पर हमला कर दिया। बुजुर्ग सुशीला अपनी जान बचाने के लिए चीख रही थीं लेकिन वह खुद को पिटबुल के चंगुल से नहीं छुड़ा पाईं। पिटबुल के काटने से उनका पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह लहुलूहान हो गया था।
यह भी पढ़े : शर्मनाक! महिला के साड़ी उतारकर, पति, देवर और सास ने पीटा, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
नौकरानी ने बुजुर्ग महिला को देखा लहूलुहान हालत में
Pet dog became a killer : बाद में जब नौकरानी घर आई तो सुशीला को जमीन पर लहुलुहान देखकर हैरान रह गई। उसने अमित को फोन किया. वह फटाफट जिम से घर आया और खून से लथपथ मां को हॉस्पिटल लेकर गया, लेकिन वहां उनको बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा खून बहने की वजह से महिला की मौत हुई। इस मामले पर एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक, पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई है और आगे कोई शिकायत देता है तो कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



