PM मोदी के हाथो ही होगा नए संसद का उद्घाटन, SC ने खिलाफ में लगी याचिका को किया ख़ारिज
Petition against new parliament dismissed PM मोदी के हाथो ही होगा नए संसद का उद्घाटन, SC ने खिलाफ में लगी याचिका को किया ख़ारिज
Petition Againts New Parliament Inaugration
नई दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सियासत जारी है (Petition against new parliament dismissed) । कांग्रेस की अगुवाई में 19 दलों ने इसका विरोध किया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका था, जहां जजों ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया।
नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाने के सरकार के फैसले के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी। सरकार के लिए राहत की बात यह भी है कि उसे 25 दलों का समर्थन प्राप्त है। (Petition against new parliament dismissed) इनमें बीएसपी, टीडीपी और बीजेडी जैसे विरोधी दल भी शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 28 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्देश देने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया। https://t.co/NdPYrE34dZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023

Facebook



