पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से आई भारी तेजी, जानिए आज का दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से आई भारी तेजी, जानिए आज का दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से आई भारी तेजी, जानिए आज का दाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: December 9, 2019 6:03 am IST

नई दिल्ली। देश में फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये प्रति लीटर पर बिकने लगा है।

Read More News:बुर्का पहने शख्स ने सो रही महिला के चेहरे पर फेंका एसिड, बुरी तरह झुलसी, हालत..

बता दें कि हर सुबह पेट्रोल—डीजल की नई कीमत हर सुबह 6 बजे जारी होता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 9 दिसंबर को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई।

 ⁠

Read More News:उत्तर से आने वाली हवाओं से ठिठुरा प्रदेश, कड़ाके की ठंड और बारिश के …

इस बढ़ोत्तरी के साथ देश चार महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, पेट्रोल के दाम दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 75 रुपये, 77.67 रुपये, 80.65 रुपये और 77.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

Read More News:एग्जाम देने से किया मना, भड़के NSUI और MBA के छात्र कॉलेज के बाहर क.

 


लेखक के बारे में