एक साल में 69 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, केंद्र सरकार ने जमा किया 4.91 लाख करोड़ रुपए राजस्व: अधीर रंजन चौधरी

एक साल में 69 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, केंद्र सरकार ने जमा किया 4.91 लाख करोड़ रुपए राजस्व: अधीर रंजन चौधरी

  •  
  • Publish Date - July 10, 2021 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

बहरमपुर: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को दावा किया कि इस साल एक जनवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम 69 बार बढ़ाये गये हैं और केंद्र ने इससे 4.91 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से अनुरोध किया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार की तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मूल्य वर्द्धित कर (वैट) को हटा दे।

Read More: 27 से ज्यादा देशों में तबाही मचा रहा कोरोना का Lambda variant, जानिए क्या हैं इसके लक्षण?

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को सोचे बिना एक जनवरी से 69 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये हैं और 4.91 लाख करोड़ रुपये अर्जित किये हैं।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा सरकार आम आदमी की हालत पर कोई चिंता नहीं जता रही। हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस ले।’’

Read More: India Lockdown News Latest Update: फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन? दूसरी लहर का कहर अभी खत्म नहीं हुआ, केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को दिया ये निर्देश

बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति (पीएसी) अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूछे गये एक प्रश्न पर चौधरी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा दोनों जगह पर मुख्य विपक्षी दल के सदस्य को पीएसी अध्यक्ष बनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तीन बार पीएसी का अध्यक्ष रहा हूं। हमारी नेता सोनिया गांधी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। हालांकि, अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष या विधानसभा अध्यक्ष करते हैं। पीएसी अध्यक्ष का निर्वाचन उनका विशेषाधिकार है।’’ हालांकि, चौधरी ने बंगाल में हाल ही में भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए मुकुल रॉय के पीएसी प्रमुख चुने जाने के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Read More: मनरेगा कार्मिकों की मौत पर आश्रितों को मिलेगा एक लाख रुपए का अनुकंपा अनुदान, कलेक्टरों को जारी किया संशोधित परिपत्र