Petrol Pump Strike : प्रदेश में आज से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें, जानें क्या है वजह

Petrol Pump Strike In Rajasthan: राजस्थान के लोगों के लिए आज का दिन परेशानी भरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे प्रदेश में आज से

Petrol Pump Strike : प्रदेश में आज से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें, जानें क्या है वजह

Petrol Pump Close Tomorrow: कल पूरे शहर में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप! पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान / Image Source: File

Modified Date: September 15, 2023 / 08:30 am IST
Published Date: September 15, 2023 8:29 am IST

जयपुर : Petrol Pump Strike In Rajasthan: राजस्थान के लोगों के लिए आज का दिन परेशानी भरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे प्रदेश में आज से पेट्रेल पंप मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप मालिकों ने सरकार को पहले ही चेतावनी दी थी कि, अगर ऊनि मांगे पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की, जिसके चलते पेट्रोल पंप मालिकों ने आज सुबह 6 बजे से हड़ताल शुर कर दी है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे राजस्थान में पेट्रोल पंप सुबह से बंद हैं। पेट्रोल पंप के मालिक राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Mob Lynching Victim Compensation : मॉब लीचिंग के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, कैबिनेट के फैसले के बाद गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन 

VAT बना विवाद की वजह

पेट्रोल एसोसिएशन का कहना है कि राजस्थान में इस वक्त पेट्रोल पर 31.4 फीसदी वैट लगता है और डीजल पर 19.3 प्रतिशत वैट वसूला जाता है। ज्यादा वैट लगने की वजह से राजस्थान में पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल 16 रुपये महंगा तो डीजल करीब 11 रुपये महंगा मिल रहा है। इसे लेकर डीलर्स एसोसिएशन ने 13 और 14 सितंबर को सांकेतिक हड़ताल करते हुए सरकार को ट्रेलर दिखाया था और अब डीलर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल दिखा रहे हैं।

 ⁠

परेशान हो रही जनता

Petrol Pump Strike In Rajasthan: पेट्रोल पंप पर तेल के लिए गाड़ियों की लंबी कतारें दो दिन पहले से ही लग गई थी, जब पेट्रोल पंप पर आंशिक हड़ताल चल रहा था। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन 13 और 14 सितंबर को आंशिक हड़ताल पर था। इसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल नहीं दिया गया। उसके बाद गाड़ी चलाने के लिए लोगों को जब पेट्रोल नहीं मिला। तब राजस्थान के अलग-अलग शहरों में तनाव बढ़ गया। आम जनता अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने के लिए पेट्रोल पंप पर कतारें लगाकर खड़ी हो गई।

यह भी पढ़ें : Trains cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने अचानक रद्द की आधा दर्जन ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट 

क्या है मांग डीलर्स एसोसिएशन की

बीते 2 दिनों से राजस्थान में कम से कम कुछ घंटों के लिए ही सही मगर पेट्रोल-डीजल मिल रहा था, लेकिन आज से तो पूर्ण हड़ताल है। सोचिए, अब क्या होगा? सड़कों पर मचे हाहाकार के बीच, डीलर्स एसोसिएशन ने भी अपना पक्ष सबके सामने रखा। उनका कहना है कि भारत में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में ही मिल रहा है और उससे निजात दिलाने के लिए ही ये प्रदर्शन किया जा रहा है। डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कोरोना के वक्त सरकार ने कमाई के लिए वैट बढ़ाया। मगर, अब महामारी बीत जाने के बाद भी टैक्स कम नहीं हुए और इसकी वजह से जनता की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : CG Agriculture Recruitment 2023: CM बघेल का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान! कृषि विभाग में इतने पदों पर निकाली सीधी भर्ती… 

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा क्यों

Petrol Pump Strike In Rajasthan: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सुमित बेघाई ने कहा कि हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि राजस्थान के अंदर भारत का सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है। जब तक ये वैट कम नहीं होगा तब तक यहां डीजल पेट्रोल के दाम कम नहीं होंगे। सबकुछ नॉर्मल हो रहा है। फिर भी टैक्स पुराने रिजीम से ही वसूला जा रहा है। जनता की जेब खाली हो रही है. बिक्री कम होने से पड़ोसी राज्यों को फायदा है। हरियाणा, यूपी जैसे राज्य हमसे ज्यादा कमाई करते हैं।

पेट्रोल पंप चलाने वालों की दलील ये है कि उनकी हड़ताल जनता के हित में है लेकिन सच तो ये है कि इस हड़ताल से जनता ही सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। खुद को जनहितैषी बताने वाली कांग्रेस सरकार फिलहाल मौन है। कुल मिलाकर बात ये है कि चुनावी राजस्थान में जादूगर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू पेट्रोल पंप मालिकों पर नहीं चल रहा।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.