Petrol became cheaper by Rs 11, the price of diesel decreased by Rs 8,

11 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में 8 रुपए की कमी, मोदी सरकार के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केरल सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : May 21, 2022/8:59 pm IST

नई दिल्ली : तेजी से बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने द्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केरल सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का एलान किया है।

यह भी पढ़े : आज रात 12 बजे से होगा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानिए पहले क्या थे दाम 

राज्य सरकार ने की इतने रुपए की कटौती

मिली जानकारी के अनुसार केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का एलान किया है। आंकड़ों पर गौर करे तो मोदी सरकार 9.50 रुपए और राज्य सरकार के 2.41 रुपये की कमी करने के बाद पेट्रोल के दामों में सीधा 11.91 रुपए की कमी आएगी। जबकि डीजल में दामों में 8.36 रुपए की कमी आएगी।