पेट्रोल बम विवाद: तमिलनाडु के राजभवन ने पुलिस पर निष्पक्ष जांच को बाधित करने का आरोप लगाया

पेट्रोल बम विवाद: तमिलनाडु के राजभवन ने पुलिस पर निष्पक्ष जांच को बाधित करने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 04:36 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 04:36 PM IST

चेन्नई, 26 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु राजभवन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने पेट्रोल बम मामले में उसकी शिकायतों को दर्ज नहीं किया और शुरू होने से पहले ही निष्पक्ष जांच का ‘अंत कर दिया’ गया।

यह भी आरोप लगाया गया कि पुलिस ने ‘हमले’ को साधारण तोड़फोड़ के कृत्य के रूप में दिखा कर हल्का कर दिया और विस्तृत पूछताछ नहीं की।

तमिलनाडु राजभवन की ओर से ‘एक्स’ पर कहा गया,

‘‘ हमले को लेकर राजभवन की शिकायत को पुलिस ने दर्ज नहीं किया। पुलिस ने खुद ही हमले को साधारण तोड़फोड़ के कृत्य के रूप में कमजोर कर दिया गया। पुलिस ने आननफानन में आरोपी को गिरफ्तार किया और आधी रात को मजिस्ट्रेट को जगाकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विस्तृत पूछताछ नहीं की गई जिससे हमले के पीछे मौजूद लोगों का पर्दाफाश हो सकता था। शुरू होने से पहले ही निष्पक्ष जांच का ‘अंत कर दिया’ गया।’’

बयालिस वर्षीय एक व्यक्ति ने बुधवार को यहां राजभवन के मुख्य द्वार के सामने स्थानीय इलाके में पेट्रोल बम फेंका था। आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध पहले से कई मामले लंबित हैं।

भाषा संतोष माधव

माधव