Petrol Price in Punjab Today: आम जनता को बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी, बढ़ाया गया वैट टैक्स
आम जनता को बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी, बढ़ाया गया वैट टैक्स! Petrol diesel prices hike in Punjab
Diesal-Petrol Shortage
नई दिल्ली। Petrol Price in Punjab Today पंजाब में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। आज से नए पेट्रोल के दाम 98.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 105.24 रुपये प्रति लीटर होंगे। पंजाब सरकार ने ट्रोल-डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ा दिया है। नए दाम कल रात 12 बजे से लागू की गई है।
Petrol Price in Punjab Today पंजाब कैबिनेट में हुई बैठक के बाद टैक्सेशन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1667771284028297222?s=20

Facebook



