Petrol diesel rates today: राजधानी समेत इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कहां-क्या हैं तेल के दाम?
Petrol diesel rates today सोमवार को भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गई। तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
Petrol Price Hike
Petrol diesel rates today: नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव हो रहा है। सोमवार को भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गई। इस दौरान कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ तो कई शहरों में तेल की कीमतें कम हो गईं। आज सोमवार 28 अगस्त को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। डब्ल्यूटीआई (WTI) की कीमतों में 0.04 फीसदी यानी 0.03 डॉलर प्रति डॉलर का इजाफा हुआ है।
इसके बाद WTI का भाव 79.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 84.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। इसी के बाद देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गई। वहीं प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं।
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में आज (28 अगस्त) पेट्रोल की कीमत में 41 पैसे तो डीजल के दाम 38 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। इसके बाद यहां पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उधर आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम 43-43 पैसे कम होकर क्रमशः 96.20 और 89.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 9-9 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.70 और 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं अंबेडकरनगर में पेट्रोल 28 तो डीजल 25 पैसे गिरकर क्रमशः 97.25 और 90.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आजमगढ़ में पेट्रोल 11 पैसे तो डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है। इसके बाद यहां पेट्रोल 97.64 और डीजल 90.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बिहार के समस्तीपुर में पेट्रोल-डीजल 11-11 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 108.48 और 94.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 10-10 पैसे बढ़कर क्रमशः 96.57-89.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 37-37 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.05 और 90.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 72 तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमशः 97.38 और 90.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Petrol diesel rates today: उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे तो डीजल के दाम में 5 पैसे का इजाफा हुआ है। अब यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 107.48 और 94.26 रुपये लीटर हो गया है, जबकि अररिया में पेट्रोल 14 तो डीजल 13 पैसे बढ़कर 109.37 और 96.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं औरंगाबाद में पेट्रोल के दाम 28 पैसे तो डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है। अब यहां दोनों की कीमतें क्रमशः 109.03 और 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

Facebook



