लखनऊः celebrate birthday party कहने को तो देश में रैगिंग को अपराध माना गया है, लेकिन अलग-अलग कॉलेज और शिक्षण संस्थानों से लगातार रैगिंग के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल से सामने आया है, जहां बर्थडे मनाने के नाम पर ईंटर्न छात्रों ने बर्थडे बॉय के साथ बदसलूकी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बता कही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
celebrate birthday party मिली जानकारी के अनुसार फार्मेसी के इंटर्न छात्रों ने बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान छात्रों ने बर्थडे बॉय के मुंह पर केक ठूंस दिया और बेल्ट से छात्र के पैर को मारा है। हैरानी की बात ये है कि इस पार्टी में अस्पताल के कई कर्मचारी भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है।
Read More: किराएदार महिला पर बिगड़ी मकान मालिक की नीयत, दोस्त के साथ मिलकर बनाया हवस का शिकार
वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि मामले की जानकारी हुई है। वायरल वीडियो देखकर यह लग रहा है कि बर्थडे केक काटने का मामला ग्राउंड फ्लोर का है। वीडियो में फार्मेसी के 6 इंटर्न छात्र दिखाई दे रहे हैं। यह गंभीर मामला है।अस्पताल परिसर में ऐसी किसी भी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता। पूरे मामले की जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | UP: Visuals of the birthday party celebrations by pharmacy students inside the civil hospital of Lucknow which has attracted the attention of senior authorities initiating an enquiry into the matter; strict action against those found guilty of disrupting hospital peace pic.twitter.com/EJ94y3waoO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
भारतीय नौसेना नया स्वदेशीकरण रोडमैप पेश करेगी
37 mins agoमणिपुर : दो छात्रों की हत्या के विरोध में दूसरे…
40 mins ago