आईआईटी भुवनेश्वर में स्कूटर दुर्घटना में पीएचडी छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

आईआईटी भुवनेश्वर में स्कूटर दुर्घटना में पीएचडी छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 01:33 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 01:33 PM IST

भुवनेश्वर, 13 जनवरी (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिसर में एक स्कूटर के डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार पीएचडी के एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक बयान में दी गई।

बयान के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 11.20 बजे हुई। हादसे के बाद दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

संस्थान द्वारा जारी बयान के अनुसार, मोड़ के पास स्कूटर सवार का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। वहां पास में मौजूद सुरक्षा गश्ती दल ने दुर्घटना की आवाज सुनी और दोनों छात्रों को सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया।

इसमें कहा गया है, ‘स्कूटर के पीछे बैठा व्यक्ति होश में था और वह फुटपाथ पर पड़ा हुआ मिला। सुरक्षा दल ने तुरंत दोनों छात्रों को संस्थान के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया।’

इसके मुताबिक, ‘प्रारंभिक आपातकालीन उपचार और सीपीआर के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मणिपाल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां गंभीर रूप से घायल पीएचडी छात्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति ‘न्यूरो आईसीयू’ में स्थिर हालत में है।’

भाषा प्रचेता मनीषा

मनीषा