फोगाट खाप ने किसान आंदोलन में सक्रिय भागीदारी को लेकर रणनीति बनाई
फोगाट खाप ने किसान आंदोलन में सक्रिय भागीदारी को लेकर रणनीति बनाई
भिवानी (हरियाणा), 17 दिसम्बर (भाषा) केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन के बीच बृहस्पतिवार को फोगाट खाप की यहां बैठक हुई जिसमें आंदोलन में किसानों की सक्रिय भागीदारी को लेकर रणनीति बनाई गई।
फोगाट खाप के सचिव सुरेश फोगाट ने बताया कि यह बैठक खाप के प्रधान बलवंत सिंह फोगाट की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि खाप पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि प्रतिदिन दो गांवों के किसान टिकरी बॉर्डर पर पहुंचकर धरना देंगे।
खाप के प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने कहा कि खाप का प्रत्येक गांव आंदोलन का हिस्सा बनेगा और हर गांव से किसान टिकरी बॉर्डर पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि आज किसानों को आम लोगों के सहयोग की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि किसान केवल कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनदेखा कर रही है।
भाषा सं देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



