वित्तमंत्री पीयूष गोयल का दावा- स्विस बैंकों में काला धन 34.5 फीसदी कम हुआ
वित्तमंत्री पीयूष गोयल का दावा- स्विस बैंकों में काला धन 34.5 फीसदी कम हुआ
नई दिल्ली। राज्यसभा में कालाधन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि स्विस बैंकों में पिछले साल भारतीयों का धन घटा है। उन्होंने दावा किया कि ‘स्विस बैंकों में भारतीय लोगों का धन 2017 में 34.5 फीसदी कम हुआ है’। उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार के आने के बाद काला धन पर जो प्रहार किया गया है, उसके कारण स्विस बैंकों में जमा धनराशि में 2017 के अंत तक 80 प्रतिशत की कमी आई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि स्विस अथॉरिटी से 2014 के बाद से काले धन की 4000 हजार जानकारी मांगी गई है। इन आंकड़ों पर देशभर में कार्रवाई जारी है। गोयल ने कहा कि स्विस सरकार से हुए एग्रीमेंट के बाद 1 जनवरी 2018 के बाद हुए ट्रांजैक्शन की ऑटोमेटिक जानकारी भारत की सरकार को मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : मराठा समाज के महाराष्ट्र बंद के दौरान प्रदर्शन हुआ हिंसक, इंटरनेट सेवाओं पर रोक
बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 2016 के मुकाबले 2017 में 50% बढ़ गया है। इससे पूरे देश में कालेधन को लेकर मोदी सरकार की मुहिम और इरादों पर सवाल खड़े लगे थे।
इससे पहले की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि स्विस बैंकों में किसी देश के नागरिक और कंपनियों द्वारा धन जमा कराने के मामले में 2017 में भारत 73वें स्थान पर पहुंच गया है। इस मामले में ब्रिटेन शीर्ष पर बना हुआ है। वर्ष 2016 में भारत का स्थान इस मामले में 88वां था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



