तमिलनाडु में राजग को अंतिम रूप देने के लिए पीयूष गोयल की पलानीस्वामी के साथ बैठक शुरू

तमिलनाडु में राजग को अंतिम रूप देने के लिए पीयूष गोयल की पलानीस्वामी के साथ बैठक शुरू

तमिलनाडु में राजग को अंतिम रूप देने के लिए पीयूष गोयल की पलानीस्वामी के साथ बैठक शुरू
Modified Date: January 22, 2026 / 10:55 am IST
Published Date: January 22, 2026 10:55 am IST

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने अन्नाद्रमुक (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी के साथ यहां उनके ग्रीनवेज स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को एक अहम बैठक शुरू की जिसका उद्देश्य राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अंतिम रूप देना है।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चेन्नई आएंगे और यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। नाश्ते पर हो रही यह बैठक राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) को चुनौती देने के लिए राजग नेताओं के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है।

भाजपा नेता एवं कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘गोयल और भाजपा के अन्य नेताओं ने पलानीस्वामी से मुलाकात की है जो राजग के नेता हैं और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं।’’

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******