मोदी सरकार युवाओं को हर महीने दे रही 6000 रुपए बेरोजगारी भत्ता? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज, जानिए हकीकत
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपए का भत्ता दे रही है! PM berojgari bhatta 2022 online registration
नई दिल्ली: PM berojgari bhatta 2022 online registration सोशल मीडिया के इस युग में कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। लेकिन कई बार हमारे पास ऐसे मैसेज आ जाते हैं जो हमें गुमराह करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ठगी करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। कुछ लोग लोगों से ठगी करने के लिए ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल किया जा रहा है।
PM berojgari bhatta 2022 online registration वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपए का भत्ता दे रही है। इस वायरल मैसेज पर भारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने जांच की है।
PIB Fact Check ने वायरल दावे की जांच के बाद ये पाया है कि यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही। इसके साथ ही सरकार ने ये भी कहा है कि ऐसे फजी मैसेज भूल से भी वायरल न करें।
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। #PIBFactCheck
▶️यह मैसेज फर्जी है।
▶️भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही।
▶️कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें। pic.twitter.com/XDUURi2ahH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 19, 2022

Facebook



