‘ किंग खान ‘ ने बताया रिटायरमेंट के बाद का प्लान, कहा इस बिजनेस में चाहता हूं अपनी किस्मत को आजमाना

"King Khan" told the plan after retirement, said I want to try my luck in this business : शाहरुख खान इटैलियन खाना बहुत अच्छा बना लेतें हैं

‘ किंग खान ‘ ने बताया रिटायरमेंट के बाद का प्लान, कहा इस बिजनेस में चाहता हूं अपनी किस्मत को आजमाना

Shahrukh Khan joins the list of world's richest actors

Modified Date: December 19, 2022 / 05:28 pm IST
Published Date: December 19, 2022 5:13 pm IST

“King Khan” told the plan after retirement; मुंबई :बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ पठान ‘ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। जल्द ही उनकी फिल्म 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। जिसको लेकर शाहरुख़ खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लगातार प्रचार कर रहे है। इन सबके बीच शाहरुख खान फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे थे। यहां अभिनेता ने मजाकिया लहजे में अपना फ्यूचर प्लान बताया।

यह भी पढ़े : 8वीं पास के लिए शानदार मौका, पोस्ट ऑफिस में निकली है बंपर भर्ती, हर महीने मिलेगी 63200 रुपए तक सैलरी

कैटरिंग बिजनेस में किस्मत आजमाएंगे किंग खान

“King Khan” told the plan after retirement: बता दें कि अभिनेता ने अभी से अपने फ्यूचर प्लान की सारी तैयारी कर ली है। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जब शाहरुख़ से मीडिया कर्मियों ने उनके रेटायर्मेंट के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि, अगर वो एक्टिंग छोड़ते है तो वो कैटरिंग बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस प्लान को क्यों चुना उसके पीछे की वजह भी बताई। शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान खाना बनाना सीखा था और अब वह इटैलियन फूड बनाने में माहिर हो चुके हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : भोरमदेव पर्यटन स्थल को ‘प्रसाद योजना’ में शामिल करने की मांग, सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में उठाया सवाल

शाहरुख खान इटैलियन खाना बहुत अच्छा बना लेते है

“King Khan” told the plan after retirement; शाहरुख खान ने कहा है कि वह इटैलियन खाना बहुत अच्छा बना लेतें हैं और ये उन्होंने कोरोना काल के दौरान सीखा था। शाहरुख खान ने कहा है कि अगर फिल्मों के हटकर अगर उन्हें कुछ करना पड़े तो वह बिजनेस करेंगे। उन्होंने बताया कि वह पठान कैटरिंग, बाजीगर बेकरी और दिल वाले दुल्हनिया स्वीट शॉप खोल सकता हूं।


लेखक के बारे में