भीषण हादसे में 9 की मौत, बस के हुए कई टुकड़े, PM मोदी ने दुख जताते हुए की मुआवजे की घोषणा | PM condoles road accident in Doda, announces compensation

भीषण हादसे में 9 की मौत, बस के हुए कई टुकड़े, PM मोदी ने दुख जताते हुए की मुआवजे की घोषणा

डोडा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 28, 2021/2:09 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके लिए मुआवजे की घोषणा की। डोडा जिले में एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई जिससे नौ यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

read more: अगले महीने से घर-घर जाकर लगाया जाएगा कोरोना टीका, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

बस थाथरी से डोडा जा रही थी कि इसी दौरान सुई गोवरी इलाके में यह हादसा हुआ। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में डोडा के थाथरी में हुई सड़क दुर्घटना से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

read more: LIVE ..राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किया किया उद्घाटन, राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’