प्रधानमंत्री ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 09:47 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 09:47 AM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बुधवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शतरंज के क्षेत्र में भारत की सफलता जारी है! हाल में एफआईडीई रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद, दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए अर्जुन एरिगैसी को बधाई।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ उनका कौशल, धैर्य और जुनून अनुकरणीय है। उनकी सफलताएं हमारे युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी