Magh Mela Viral Girl | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Magh Mela Viral Girl पिछले साल जनवरी में प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन हुआ था। महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा को तो आप सभ जानते होंगे। मोनालिसा का वीडियो इतना वायरल हुआ कि उनकी जिंदगी ही बदल गई। ठीक उसी तरह एक और लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये लड़की माघ मेले में दातुन बेचने आई है और उनका नाम बासमती है। बासमती की सादगी, मासूमियत और सुंदरता ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। देखते ही देखते उसका वीडियो वायरल हो गया और कैमरों की भीड़ उसके चारों ओर जमा हो गई।
बासमती की आंखों और चेहरे की मासूमियत को देखकर लोग मोहित हो गए। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, बासमती की लोकप्रियता बढ़ती चली गई। कई लोग उसे ‘नई मोनालिसा‘ कहने लगे। बताया जा रहा है कि
लड़की से सवाल किया जाता है कि वह कितने दातून रोज बेच लेती है, तो वह जवाब देती है कि ‘अभी तो बोहनी भी नहीं हुई। ‘लड़की कहती है कि लोग खरीदने के बजाय सिर्फ वीडियो बनाने आ रहे हैं और हर तरफ से लोग उसे घेर लेते हैं, भीड़ लग जाती है और वह अपना सामान तक ठीक से बेच नहीं पाती है।
कुंभ मेले में मोनालिसा नाम की एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसने बाद में मॉडलिंग और फिल्मों में कदम रखा। बासमती की तुलना उसी ट्रेंड से की जा रही है, क्योंकि दोनों ही साधारण पृष्ठभूमि से थीं और मेले में ही लोगों की नजरों में आईं।