Mallikarjun Kharge X Post/ image source: IBC24
Mallikarjun Kharge X Post: नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जोरदार हमला बोला। साल के आखिरी दिन खड़गे ने 2025 को याद करते हुए कहा कि यह भाजपा शासन का 11वां साल था और इस दौरान देश “अशासन, असमानता और अव्यवस्था” से जूझता रहा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि देश की जनता को बताया जाए कि बीते वर्ष में सरकार ने कैसे काम किया।
खड़गे ने आरोप लगाया कि मनरेगा को खत्म कर करोड़ों गरीबों से “काम करने का अधिकार” छीन लिया गया। वहीं, बिना किसी तैयारी और बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को प्रशिक्षित किए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) लागू कर करोड़ों नागरिकों से “वोट देने का अधिकार” छीना गया और भाजपा की वोट चोरी उजागर हुई। उन्होंने कहा कि आर्थिक असमानता और गहरी हो गई है, जहां देश की कुल संपत्ति का 40 प्रतिशत सिर्फ शीर्ष 1 प्रतिशत लोगों के पास सिमट गया है।
साल के आख़िरी दिन ये याद दिलाना ज़रूरी है कि 2025, भाजपा के 11वें साल में देश कैसा चला —
⦿ मनरेगा ख़त्म कर, करोड़ों ग़रीबों के “काम का अधिकार” छीना
⦿ बिना तैयारी कर, बिना BLO ट्रेनिंग के, SIR से करोड़ों लोगों का “वोटिंग का अधिकार” छीना, भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई
⦿आर्थिक…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 31, 2025
Mallikarjun Kharge X Post: आर्थिक हालात पर सवाल उठाते हुए खड़गे ने कहा कि रुपया लगातार गिरता जा रहा है। RBI ने 32 बिलियन डॉलर बेच दिए, फिर भी हालात नहीं सुधरे। युवा बेरोजगारी चरम पर बनी हुई है और पेपर लीक माफिया खुलेआम सक्रिय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके “मित्र नमस्ते ट्रंप” ने भारत पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए।
Mallikarjun Kharge X Post: खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की कार्रवाई की सराहना की, लेकिन भाजपा मंत्रियों द्वारा एक कर्नल पर की गई टिप्पणियों को शर्मनाक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जब अमेरिका और अब चीन भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात कर रहे हैं, तब प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। मणिपुर में हालात बिगड़ने पर राष्ट्रपति शासन को “नाकामी छिपाने की कोशिश” बताया।
उन्होंने महंगाई, GST, दलितों-आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार, दिल्ली-उत्तर भारत की जहरीली हवा, पर्यावरण को नुकसान, भगदड़ों और मासूमों की मौतों पर भी सरकार को घेरा।