एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं |

एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

:   Modified Date:  January 19, 2024 / 01:45 PM IST, Published Date : January 19, 2024/1:45 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 19वें स्थापना दिवस पर लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए मशहूर इस संस्था की जमकर प्रशंसा की और कहा कि सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करते हैं

हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2006 में ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005’ के तहत एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी। आपदा या संकट की स्थिति में विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से इस बल की स्थापना हुई थी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर कर्मियों की सराहना करता हूं। सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे उम्मीद और राहत लाने के लिए आपदाओं के खतरों का जोखिम उठाते हैं। वे न केवल जीवन बचाते हैं बल्कि मानवता के सर्वोत्तम उदाहरण भी पेश करते हैं। आपदा प्रतिक्रिया और त्वरित कार्रवाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।’’

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)