PM Kisan : e-KYC के लिए आखिरी मौका, वरना नहीं मिलेंगे 11वीं किस्‍त के 2000 रुपये..जानें |

PM Kisan : e-KYC के लिए आखिरी मौका, वरना नहीं मिलेंगे 11वीं किस्‍त के 2000 रुपये..जानें

PM Kisan योजना के तहत 2000 रुपये की अगली किस्‍त पाने वाले किसानों को अपना ई-केवाईसी आज हर हाल में पूरा करना होगा। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर बाकायदा एक लिंक दिया गया है, जो किसान सत्‍यापन पूरा नहीं करेंगे, उन्‍हें अप्रैल में 11वीं किस्‍त नहीं मिलेगी। PM Kisan: Last chance for e-KYC, otherwise you will not get 2000 rupees for 11th installment

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : March 25, 2022/11:32 am IST

नई दिल्‍ली। अगर आप भी PM Kisan योजना के लाभार्थी हैं और 2,000 रुपये की अगली किस्‍त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज आपके पास आखिरी मौका है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi-PM KISAN) योजना के लिए अब ई-कीवाईसी को जरूरी कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना के तहत 11वीं किस्‍त के 2,000 रुपये अप्रैल के पहले सप्‍ताह में आने की उम्‍मीद है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

PM-Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन सर्कुलेट हो रहा है कि योजना में पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है, गौतमबुद्धनगर जिले के किसानों को यह काम 25 मार्च से पहले पूरा करना होगा, जबकि देश के अन्‍य हिस्‍से के किसान 31 मार्च तक ई-केवाईसी करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी से चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

अधिकारियों की ओर से किसानों को बताया गया है कि आधार सत्‍यापन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर एक नया लिंक उपलब्ध है। किसानों को सत्‍यापन करते समय उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, अगर 25 मार्च तक यह सत्‍यापन पूरा नहीं हुआ तो सरकार की ओर से मिलने वाली अगली किस्‍त का लाभ नहीं दिया जाएगा।

आसानी से पूरा करें ई-केवाईसी

-सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
-Farmers corner पर और ई-केवाईसी लिंक दिखेगा, जहां क्लिक करते ही आधार नंबर मांगेगा।
-आधार नंबर डालें और इमेज कोर्ड डालकर सर्च बटन दबाएं,
-फिर आधार से लिंक किया गया अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे डालते ही आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel