Kisan Samman Nidhi: Affect 12 Crore Farmers due to Changes in Scheme

PM Kisan Samman Nidhi योजना में बड़ा बदलाव! 12 करोड़ रजिस्टर किसानों पर होगा असर

PM Kisan Samman Nidhi योजना में बड़ा बदलाव!! PM Kisan Samman Nidhi: Affect 12 Crore Farmers due to Major Changes is Scheme

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : January 15, 2022/7:53 pm IST

नई दिल्ली: Kisan Samman Nidhi मोदी सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए साल में 6 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करती है। हाल ही में सरकार ने पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की है। बता दें कि सरकार 6 हजार रुपए की रकम तीन किस्तों में खाते में ट्रांसफर करती है। लेकिन अभी खबर आ रही है कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि योजना में किए गए बड़े बदलाव का 12 करोड़ रजिस्टर किसानों पर पड़ेगा।

Read More: डॉक्टर है या क्रिमिनल! भ्रूण की 11 खोपड़ी और 54 हड्डियों के बाद अब ​काले हिरण की खाल बरामद

Kisan Samman Nidhi केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस, आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी पैसा आया या कब आया है आदि खुद चेक कर सकते थे। लेकिन, अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे। अब तक कोई भी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था। लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये ये स्टेटस नहीं देख सकेंगे। अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे।

Read More: विराट कोहली ने सोशल मीडिया में लिखी भावुक पोस्ट, टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर कही ये बात 

हालांकि, इससे किसानों पर असर जरूर पड़ेगा। पहले किसान मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने में आसानी होती थी जिससे नुकसान भी हो रहे थे। दरअसल, बहुत से लोग किसी भी मोबाइल नबंर से स्टेटस चेक कर लेते थे और कई बार दूसरे लोग जानकारियां ले लेते थे। इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए सरकार ने ये बाद फैसला लिया है। इसके अलावा पहले ही इस योजना में केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया गया है।

Read More: पहली सूची में भाजपा ने एक मंत्री, 4 महिलाओं और 20 विधायकों का काटा टिकट, देखिए सूची

जानिए इसके प्रोसेस

  • आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें
  • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें
  • आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं
  • इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
  • दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा इस पर क्लिक करें

Read More: बड़ी खबर! विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दिया, तीनों फार्मेट की कप्तानी छोड़ी 

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें

  • अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं
  • अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके पास नया पेज खुलेगा
  • यहां आप अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट डालें
  • इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी

Read More: पत्नी से बोला ‘नई नौकरी मिलने वाली है…’, विधवा पड़ोसन को लेकर भाग गया शख्स 

क्या है पीएम किसान योजना

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये सीधे किसान के खाते में भेजी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। इसके तहत किसानों के खाते में 10 किस्त भेजी जा चुकी है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।

Read More: कोरोना की तीसरी लहर में भी बजेगा घंटा-थाली, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश

 
Flowers