PM Kisan Yojana 19th Installment/ Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली: Pm Kisan Yojana ka Paisa Kab Aaega भारत सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किश्त जारी की गई है, जो कि दिसंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक वितरित की जानी है। वहीं, अप्रैल माह के बाद 16वीं किस्त जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
Pm Kisan Yojana ka Paisa Kab Aaega मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त अगले महीने जून या जुलाई की शुरुआत में मिल सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि अगले महीने जून के आखिरी में या जुलाई के शुरुआत में मिल सकता है।
आपको बता दें कि अगर आप किसान है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ई-केवाईसी करवाना होगा। जिसके बाद ही आपको भी इस योजना के तहत पैसा मिलेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद फार्मर कॉर्नर में आपको ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है। इस पर क्लिक करें। फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को भरते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से नहीं जुड़ा है, तो आप घर से केवाईसी नहीं कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।
अगर आपको भी 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है तो आप कुछ काम कर सकते हैं, जैसे कि आपको सबसे पहले लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहिए। साथ ही, यह भी जांच लें कि आपने जो जानकारी भरी है, जैसे कि आपका बैंक खाता विवरण, आधार नंबर आदि, वह सब सही है या नहीं। अगर कुछ भी गलत हुआ, तो आपका पैसा फंस सकता है।