PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव! समय रहते पूरा कर लें यह काम नहीं तो नहीं आ पाएगी 22वीं किस्त

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 22वीं किस्त से पहले किसानों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है।

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव! समय रहते पूरा कर लें यह काम नहीं तो नहीं आ पाएगी 22वीं किस्त

pm kisan yojana/image source: IBC24

Modified Date: January 8, 2026 / 11:51 am IST
Published Date: January 8, 2026 11:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • 22वीं किस्त अभी जारी नहीं हुई
  • फरवरी 2026 में आने की संभावना
  • eKYC नहीं होने पर भुगतान रोका जा सकता है

दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 22वीं किस्त से पहले किसानों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। केंद्र सरकार अब PM Kisan Yojana में यूनिक Farmer ID को अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। इसे किसानों की डिजिटल पहचान के रूप में देखा जा रहा है। सरकार का मानना है कि Farmer ID लागू होने से योजनाओं का लाभ सही और पारदर्शी तरीके से पात्र किसानों तक पहुंचेगा।

PM Kisan Yojana: क्या है पीएम किसान योजना

PM Kisan Yojana के तहत पात्र भूमिधारक किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में, हर चार महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक PM Kisan Yojana की 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जबकि किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

PM Kisan Status: कब आएगी पीएम किसान की 22वीं किस्त

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, 22वीं किस्त जनवरी 2026 तक जारी नहीं की गई है। पिछले वर्षों के भुगतान पैटर्न को देखते हुए संभावना है कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी की जा सकती है। हालांकि, जिन किसानों ने अब तक eKYC पूरा नहीं किया है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है। इसलिए समय रहते eKYC पूरा कराना बेहद जरूरी है।

 ⁠

PM Kisan Yojana Portal: लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें

PM Kisan Yojana से जुड़ी किसी भी जानकारी या स्टेटस चेक करने के लिए किसानों को केवल आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ही विजिट करना चाहिए। वेबसाइट के Farmers Corner सेक्शन में जाकर “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर में से किसी एक की मदद से जानकारी भरें। कैप्चा डालकर “Get Data” पर क्लिक करते ही किस्त से जुड़ा स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

PM Kisan Yojana Registration: क्या है Farmer ID और क्यों जरूरी ?

Farmer ID एक यूनिक पहचान संख्या होगी, जो किसान की डिजिटल पहचान मानी जाएगी। इसके लागू होने से किसानों को खाद और बीज की सब्सिडी सही मात्रा में मिल सकेगी, फसल बीमा क्लेम की प्रक्रिया आसान होगी और अलग-अलग सरकारी योजनाओं के लिए बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Farmer ID के लिए जरूरी दस्तावेज

Farmer ID बनवाने के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है, जो मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा जमीन से जुड़े दस्तावेज जैसे खसरा या खतौनी की जरूरत होती है। कुछ राज्यों में राशन कार्ड या फैमिली आईडी भी मांगी जा सकती है। दस्तावेज राज्य के नियमों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

Pm kisan yojana ekyc: कैसे बनवाएं Farmer ID

जो किसान Farmer ID बनवाना चाहते हैं, वे अपने राज्य के AgriStack पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आधार के माध्यम से eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इसके बाद जमीन की जानकारी और परिवार से संबंधित विवरण दर्ज किया जाता है। सभी जानकारी सही पाए जाने पर संबंधित विभाग द्वारा सत्यापन किया जाता है और फिर किसान को यूनिक Farmer ID जारी कर दी जाती है।

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते eKYC और Farmer ID से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त सहित भविष्य की किसी भी सरकारी सहायता में कोई रुकावट न आए।

इन्हें भी पढ़ें :-

Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना खर्च किए Free Fire Max के रिडीम कोड से पाएं धमाकेदार इन-गेम आइटम और गेम में बने रहो सुपरस्टार! 

College Girl Bad Touch: चलती बस में कंडक्टर का अश्लील कांड! कॉलेज जाने वाली छात्राओं के प्राइवेट पार्ट को करता था टच, भीड़ का फायदा उठाकर ऐसे देता था अंजाम, देखें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।