नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही किसानों किसानों को किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त का भुगतान करेंगे। इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों को प्रति एकड़ 2 हजार रुपए का भुगतान करती है। जल्द ही इस योजना की 9वीं किस्त सरकार जारी करेगी। लेकिन सरकार ने इस बार कई नियमों में बदलाव किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके और योजना का लाभ लेने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार ने योजना से जुड़े पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन का विकल्प दे दिया है। यानी अब किसानों को लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी दफ्तर में चक्कर नहीं लगाना होगा। जाकर फामर्स कॉर्नर के पहले ऑपशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
> खतौनी
> आधार कार्ड
> मोबाइल नंबर और
> बैंक अकाउंट नंबर
रकबे की सीमा खत्म
मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए रकबे की सीमा खत्म करने का फैसला किया है। अब उन किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है। बता दें कि इससे पहले केवल दो हेक्टेयर या पांच एकड़ जमीन के मालिक ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ ले पा रहे थे।
बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ लेने के लिए सरकार ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। यानि बिना आधार कार्ड के किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
किसान देख सकेंगे अपना स्टेटस
इस योजना के तहत अब किसान खुद अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।. योजना की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का विकल्प दिया गया है। ऐसे में किसान इसकी मदद से अपने अकाउंट और योजना से मिली किस्त की जानकारी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर आधार नंबर और मोबाइल या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको आपका स्टेटस मिल जाएगा।
जोड़ दिया गया है किसान क्रेडिट कार्ड से
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभ लेने वाले किसानों को सीधे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जोड़ दिया गया है। सरकार ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि किसानों को केसीसी के लिए भटकना न पड़े।
सीधे जुड़ जाएंगे मानधन योजना से
पीएम-किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए एक और खुशखबरी ये है कि अब उन्हें पीएम किसान मानधन योजना के लिए किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट या कागज नहीं देना होगा। यानी अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभ ले रहे किसान अपने मानधन योजना अकाउंट के लिए किसान सम्मान निधि से भी पैसा कटवा सकते हैं।
Read More: जब महिलाएं शिक्षित होंगी तो प्रजनन दर अपने-आप कम होगी : मुख्यमंत्री नीतीश