कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी।
अधिकारियों ने बताया कि इससे हावड़ा, उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे यात्रा का समय बचेगा और क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।
इससे पहले, मोदी ने कोलकाता में तीन नए मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला सीधा संपर्क भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने नए मार्गों पर परिचालन शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखाई।
भाषा संतोष नरेश
नरेश