PM Modi 11 Years: ‘देश में ‘अघोषित आपातकाल’ के 11 वर्ष पूरे’.. पीएम मोदी के कार्यकाल पर कांग्रेस का तंज, आज ही ली थी पहली बार शपथ
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि आज 26 मई 2025 है, और यह अघोषित आपातकाल के 11 साल पूरे होने का दिन है।
PM Modi 11 Years Completed || Image- ANI News file
- खरगे बोले: मोदी सरकार ने वादों को खोखले दावों में बदला, अच्छे दिन सपना बन गया।
- कांग्रेस का आरोप: बेरोजगारी, महंगाई, महिला असुरक्षा और लोकतंत्र पर हमले चरम पर पहुंचे।
- जयराम रमेश ने कहा: आज अघोषित आपातकाल के 11 साल पूरे, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त।
PM Modi 11 Years Completed : नई दिल्ली: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने इसे ‘अघोषित आपातकाल’ के 11 साल करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 को पदभार संभाला था और इस वक्त वह अपने तीसरे कार्यकाल में हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 2014 से लेकर अब तक के 11 वर्षों में मोदी सरकार ने बड़े-बड़े वादों को खोखले दावों में बदल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “अच्छे दिन” का सपना अब जनता के लिए डरावना साबित हो रहा है।
PM Modi 11 Years Completed : खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन हकीकत में करोड़ों लोगों की नौकरियां खत्म हो गईं। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके उन पर रबर की गोलियां चलाई गईं। उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि इस पर शर्तें लगाई गईं, जबकि महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अत्याचार बढ़े हैं और उनकी हिस्सेदारी धीरे-धीरे खत्म की जा रही है। देश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, और उपभोक्ता गतिविधियां ठप होती जा रही हैं। मेक इन इंडिया अभियान को उन्होंने पूरी तरह विफल बताया।
विदेश नीति पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि सरकार ने भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने का दावा किया था, लेकिन आज भारत के अधिकांश देशों के साथ संबंध बिगड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सभी स्तंभों पर आरएसएस का हमला हो रहा है और ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही संस्थानों की स्वायत्तता भी खत्म की जा रही है।
PM Modi 11 Years Completed : खरगे ने अपने बयान में सरकार के 11 साल के कार्यकाल को “कमल का निशान और जनता की परेशानियों” से जोड़ते हुए कहा कि आज देश का हर तबका परेशान है।
26 मई 2014
11 सालों में बड़े-बड़े “वादों” को खोखले “दावों” में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की, कि “अच्छे दिन” की बात अब एक “डरावने सपने” की तरह साबित हुए।
युवा — सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा, असलियत में करोड़ों की ग़ायब
किसान — न आय हुई दोगुनी, ऊपर से खाने…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 26, 2025
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि आज 26 मई 2025 है, और यह अघोषित आपातकाल के 11 साल पूरे होने का दिन है।
आज 26 मई 2025 है।
आज अघोषित आपातकाल @ 11 है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 26, 2025

Facebook



