False claims of Pakistan: पाकिस्तान का एक और फर्जीवाड़ा.. चीन के रॉकेट लॉन्च के फोटो को बताया अपना ऑपरेशन, जमकर हो रही फजीहत

हालांकि फैक्ट चेक में यह साफ़ हो गया कि यह फोटो पाकिस्तान के जवाबी ऑपरेशन की नहीं बल्कि चीन के रुके लॉन्चिंग की है। बहरहाल पाक के इस हरकत सोशल मीडिया में उनकी जमकर खिल्लियां उड़ाई जा रही है।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 12:56 PM IST

False claims of Pakistan againts India || Image- Times Algebra file

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान ने चीन की तस्वीर को अपना बताकर किया झूठा दावा
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक की सेना और सरकार की फर्जीवाड़ा उजागर
  • सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिल्ली, असली तस्वीर चीन की निकली

False claims of Pakistan againts India: इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान हर दिन बेनकाब हो रहा है। भारत के खिलाफ जंग में मिली नाकामी के बाद से पाकिस्तान अपने मुल्क में खुद के जीत का दावा कर रहा है। सरकार और सेना के इस दावे पर पाकिस्तान की जनता और सेलब्रिटी भी झूम रहे है, झूठा जश्न मन रहे है। ऐसे पूरी दुनिया पाकिस्तान की इस कारगुजारी पर हंस रही है।

Read More: UP Crime News: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

इसी बीच पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार पाकिस्तान ने चाइना के फोटो को अपना बताया है। पाक ने इसे भारत के खिलाफ चलाये गये अपने ऑपरेशन का हिस्सा भी बताया है। हालांकि जांच में यह साफ़ हो गया कि तस्वीर पाकिस्तान की नहीं बल्कि चाइना की है।

False claims of Pakistan againts India: दरअसल फील्ड मार्शल के तौर पर पदोन्नत होने के बाद पाक सेना के मुखिया असीम मुनीर ने दूसरे सैन्य अफसरों और पाक के बड़े नेताओं के लिए भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे।

इस दावत के आखिर में असीम मुनीर ने पीएम शाहबाज को एक तस्वीर भेंट की और इस तस्वीर को ऑपरेशन सिन्दूर के जवाब में पाक की तरफ से चलाये गये ऑपरेशन ‘बुनयान अल मसरूर’ का हिस्सा बताया। यह तस्वीर रॉकेट लॉन्चिंग की थी।

Read Also: Pathalgaon News: हरे सोने की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, हो रहे खूब मालामाल, इन राज्यों में है भारी डिमांड

False claims of Pakistan againts India: हालांकि फैक्ट चेक में यह साफ़ हो गया कि यह फोटो पाकिस्तान के जवाबी ऑपरेशन की नहीं बल्कि चीन के रुके लॉन्चिंग की है। बहरहाल पाक के इस हरकत सोशल मीडिया में उनकी जमकर खिल्लियां उड़ाई जा रही है।

1. पाकिस्तान ने ऑपरेशन 'सिन्दूर' के जवाब में कौन सा ऑपरेशन चलाने का दावा किया है?

उत्तर: पाकिस्तान ने 'बुनयान अल मसरूर' नामक जवाबी ऑपरेशन का दावा किया है, लेकिन इसके समर्थन में दी गई तस्वीर झूठी पाई गई, जो वास्तव में चीन की रॉकेट लॉन्चिंग की थी।

2. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठे दावे क्यों किए?

उत्तर: ऑपरेशन 'सिन्दूर' में हार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना के बाद पाकिस्तान ने अपनी जनता को संतुष्ट करने और खुद की छवि बचाने के लिए झूठा प्रचार किया।

3. क्या पाकिस्तान की इस फर्जी तस्वीर का पर्दाफाश हुआ है?

उत्तर: हाँ, फैक्ट चेक में स्पष्ट हो गया कि जो तस्वीर पाक ने ऑपरेशन का हिस्सा बताई, वह चीन की रॉकेट लॉन्चिंग की है, जिससे पाक की सच्चाई उजागर हो गई।