Mann ki Baat 108 Episodes: पीएम मोदी ने जनतो से की मन की बात, कहा- आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है भारत का कोना-कोना, जानें पीएम मोदी की बड़ी बातें

Man ki Baat 108 Episodes: पीएम मोदी ने जनतो से की मन की बात, कहा- आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है भारत का कोना-कोना, जानें पीएम मोदी की बड़ी बातें

Mann ki Baat 108 Episodes: पीएम मोदी ने जनतो से की मन की बात, कहा- आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है भारत का कोना-कोना, जानें पीएम मोदी की बड़ी बातें
Modified Date: December 31, 2023 / 12:35 pm IST
Published Date: December 31, 2023 12:35 pm IST

नई दिल्ली। Mann ki Baat 108 Episodes आज साल का आखिरी दिन है और नए साल का आगाज होने में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। वहीं आज पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का 108वां ए​पीसोड है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश की जनता से मन की बात प्रसारण के माध्यम से जुड़े। साल के आखिरी एपीसोड में पीएम मोदी ने साल 2023 में भारत की उपब्धियां गिनाया। पीएम मोदी ने 108वें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियाँ, 108 घंटियाँ, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108वाँ episode मेरे लिए और खास हो गया है। इन 108वें एपीसोड में हमने जनभागीदारी के कितने ही उदाहरण देखे हैं, उनसे प्रेरणा पाई है।

Mann ki Baat 108 Episodes

देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की बड़ी बातें..

चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी कई लोग मुझे चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर सन्देश भेजते रहे हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी तरह, आप भी, हमारे वैज्ञानिकों और विशेषकर महिला वैज्ञानिकों को लेकर गर्व का अनुभव करते होंगे।

 ⁠

Read More: Gwalior News: नए साल के जश्न पर होगी पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

‘नाटू-नाटू’ को मिला ऑस्कर

नाटू-नाटू को Oscar मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। ‘The Elephant Whisperers’ को सम्मान की बात जब सुनी तो कौन खुश नहीं हुआ। इनके माध्यम से दुनिया ने भारत की creativity को देखा और पर्यावरण के साथ हमारे जुड़ाव को समझा। इस साल sports में भी हमारे एथलीटों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Read More: School Holiday List 2024: साल 2024 में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने नए साल से पहले जारी की छुट्टियों की लिस्ट

70 हज़ार अमृत सरोवरों का निर्माण

पीएम मोदी ने कहा कि हमने मिलकर प्रयास किया, हमारे देश की विकास यात्रा पर बहुत सकारात्मक प्रभाव हुआ। हमने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘मेरी माटी मेरा देश’ ऐसे सफल अभियान का अनुभव किया। इसमें करोड़ों लोगों की भागीदारी के हम सब साक्षी हैं। 70 हज़ार अमृत सरोवरों का निर्माण भी हमारी सामूहिक उपलब्धि है।

Read More: Bhopal Corona Active Cases: आहिस्ता- आहिस्ता पैर पसार रहा कोरोना, फिर मिले 3 नए संक्रमित 

आत्मविश्वास से भरा है भारत का कोना-कोना

पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों ने मुझे पत्र लिखकर अपने यादगार पल साझा किए हैं। ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है, कि इस वर्ष, हमारे देश ने, कई विशेष उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इसी साल ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पास हुआ, जिसकी प्रतीक्षा बरसों से थी। बहुत सारे लोगों ने पत्र लिखकर, भारत के 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर, खुशी जाहिर की। अनेक लोगों ने मुझे G20 Summit की सफलता याद दिलाई। साथियो, आज भारत का कोना-कोना, आत्मविश्वास से भरा हुआ है, विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से, ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और momentum को बनाए रखना है। दिवाली पर record कारोबार ने ये साबित किया कि हर भारतीय ‘Vocal For Local’ के मंत्र को महत्व दे रहा है।

Read More: Sheopur Rape Case: नाबालिग को देख बिगड़ी मौसा की नीयत, 25 दिनों तक करता रहा ये काम, जानें क्या है पूरा मामला

Fit India को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने फिट इंडिया का जिक्र करते हुए कहा, आजकल हम देखते हैं कि Lifestyle related Diseases के बारे में कितनी बातें होती हैं, यह हम सभी के लिए, खासकर युवाओं के लिए, ज्यादा चिंता की बात है। आज Physical Health और well-being की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और बड़ा पहलू है Mental Health का। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि Fit India के सपने को साकार करने की दिशा में innovative Health care Startups के बारे में मुझे जरुर लिखते रहें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।