उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन से शोक की लहर, पीएम मोदी समेत देश के कई नेताओं ने जताया शोक

उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन से शोक की लहर : PM Modi and Anand Mahidra mourn the death of industrialist Cyrus Mistry

उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन से शोक की लहर, पीएम मोदी समेत देश के कई नेताओं ने जताया शोक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: September 4, 2022 6:39 pm IST

नई दिल्लीः टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम मोदी समेत देश कई राजनेताओं ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है। बकौल पीएम, “वह एक उत्तम बिजनेस लीडर थे जिन्हें भारत के आर्थिक कौशल पर भरोसा था। उनका चले जाना वाणिज्य एवं उद्योग जगत के लिए बड़ी हानि है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

Read more : Asia Cup 2022 Live Updates: मैच से पहले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से डरे पाकिस्तान! मंडरा रहा है हार का खतरा 

वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह बहुत तेज और प्रभावशाली उद्यमी थे। पवार ने उन्हें उद्योग जगत के सबसे चमकीले सितारों में से एक बताते हुए कहा कि उनके जाने से भारतीय उद्योग को अपूरणीय क्षति हुई है।

 ⁠

Read more :  Release New Bhojpuri Song : शिल्पी राज के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, सिंगर ने दिखाई कातिलाना अदाएं 

साइरस मिस्त्री के निधन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “मेरी उनसे पहचान तब बढ़ी जब वह कुछ समय के लिए टाटा समूह के प्रमुख बने। मुझे पूरा विश्वास था कि वह महान कार्यों के लिए बने हैं। अगर जीवन के पास उनके लिए कुछ और योजनाएं थी तो ठीक था लेकिन उनसे जीवन ही नहीं छीना जाना चाहिए था।”

Read more : Watch: ‘मारो मुझे मारो’ मीम वाले मोमिन ने इरफान पठान से पूछा सवाल, मिला ऐसा जवाब कि चौंक गए 

इसके अलावा एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया कि उन्हें इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। सुले ने लिखा, “बेहद निराशाजनक खबर, मेरे भाई सारइस मिस्त्री का निधन हो गया”। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।