pm announced Chandigarh airport will now be named after Bhagat Singh ji

पीएम मोदी ने किया ऐलान,शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा ये हवाई अड्डा…

पीएम मोदी ने किया ऐलान,शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा ये हवाई अड्डा : pm modi announced Chandigarh airport will now be named after Shaheed Bhagat Singh ji

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 25, 2022/1:58 pm IST

 नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के जरिये देशवासियों को एक सुखद खबर सुनाई । जिसे सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती बनाएंगे। हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी।

यह भी पढ़े :  grand vitara launch : कल लांच होने जा रही मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा, फीचर्स और कीमत जान हो जाएंगे हैरान

पीएम ने जैसे ही इस बात का ऐलान किया तो सीएम मान ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा मैने इस संबंध में हरियाणा के उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला से बात की थी जिसके बाद सहमती बनी थी। हमने उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर मोहाली-चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए कहा था। मुझे खुशी है की PM ने इसकी घोषणा की। मैं उनका धन्यवाद करता हूं।