PM Modi Big Warning to Pakistan: “सुख-चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ या हमारी गोली खाओ”, पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो-टूक चेतावनी
सुख-चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ या हमारी गोली खाओ...PM Modi Big Warning to Pakistan: "Live a happy life, eat bread or get shot by our bullet
PM Modi Big Warning to Pakistan | Image Source | IBC24
- पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो-टूक चेतावनी
- भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति- पीएम मोदी
- खून बहाने की कोशिश करेगा तो उसे उसकी ही भाषा में जवाब मिलेगा- पीएम मोदी
भुज: PM Modi Big Warning to Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात की धरती से आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है और अगर कोई भारत के नागरिकों का खून बहाने की कोशिश करेगा तो उसे उसकी ही भाषा में जवाब मिलेगा।
PM Modi Big Warning to Pakistan: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत टूरिज्म में विश्वास करता है जो लोगों को जोड़ता है लेकिन पाकिस्तान जैसा देश टेररिज्म को ही टूरिज्म मान बैठा है। ये दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है। हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है और ऑपरेशन सिंदूर ने इसे और स्पष्ट कर दिया है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। लेकिन भारत ने उस चुनौती का करारा जवाब दिया और आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। ऑपरेशन सिंदूर ने इस नीति को और स्पष्ट कर दिया है। जो भी भारतीयों का खून बहाने की कोशिश करेगा उसको उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा… ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन… pic.twitter.com/LB1FBdyjfR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
Read More : Bee Attack Wadrafnagar: वट सावित्री व्रत पूजा के दौरान मधुमक्खियों का हमला, दो महिलाएं और एक बच्चा घायल
पीएम मोदी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करता है तो उसका मिटना भी तय हो जाता है। पहले ही बिहार की जनसभा में चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कदम नहीं उठाएगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हमने 15 दिन इंतजार किया लेकिन जब पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सेना को खुली छूट दे दी गई। पीएम मोदी ने पाकिस्तान की सरकार और सेना पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा की आतंकवाद पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए पैसा कमाने का जरिया बन चुका है। मेरा पाकिस्तान से कहना है सुख-चैन की जिंदगी जिओ रोटी खाओ… वरना मेरी गोली तो है ही।
PM Modi Big Warning to Pakistan: प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत ने विकास, शांति और समृद्धि का रास्ता चुना है। लेकिन अगर कोई देश भारत की शांति में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसे उसी की भाषा में करारा जवाब मिलेगा। भारत की लड़ाई आतंकवाद से है और हमारी दुश्मनी उनसे है जो इसे पालते-पोसते हैं। गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने वडोदरा, दाहोद और भुज में रोड शो किए और जनसभाओं को संबोधित किया। भुज में प्रधानमंत्री ने 53,400 करोड़ रुपये की लागत से जुड़े 31 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया।

Facebook



