पीएम मोदी धारा 370 और 35 A पर आज देश को कर सकते हैं संबोधित

पीएम मोदी धारा 370 और 35 A पर आज देश को कर सकते हैं संबोधित

पीएम मोदी धारा 370 और 35 A पर आज देश को कर सकते हैं संबोधित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: August 8, 2019 12:57 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं। अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश को संबोधित कर सकते हैं।मंगलवार को संसद ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेषाधिकार को हटाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में बांटने वाले बिल को भी मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें: धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर की घाटियों में मनेगी ‘ईद’, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जारी 

माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले पर केंद्रित रहेगा। बता दे कि सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍यसभा में बड़ा ऐलान करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प प्रस्तुत किया। उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही आर्टिकल 35-A को भी हटा दिया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: रेलवे क्राइम ब्रांच ने टिकट दलाली करने वाले दो लोगों को दबोचा, कंप्यूटर और नगदी 

वहीं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद देश की कई राजनीतिक दलों ने जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़ने की आशंका जताई थी। इसी के चलते इन दिनों अजीत डोभाल जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि अपने प्रवास के दौरान डोभाल यहां के स्थानीय लोगों से बात कर सरकार द्वारा किए इस बदलाव पर चर्चा करेंगे।


लेखक के बारे में