प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद और मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्र के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद और मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्र के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद और मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्र के निधन पर शोक जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: May 9, 2021 2:32 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सदस्य और मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्र के निधन पर रविवार को शोक जताया और कहा कि उन्हें पारंपरिक शिल्प को लोकप्रिय बनाने के लिए याद किया जाएगा।

नामी मूर्तिकार मोहपात्र पिछले सप्ताह कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और ओडिशा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सांसद श्री रघुनाथ मोहपात्र जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने कला, वास्तुकला और संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पारंपरिक शिल्प को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा। मेरी संवदेना उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति है। ओम शांति।’’

 ⁠

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में