प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रगति’ की बैठक में सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र पर जोर दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रगति’ की बैठक में सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र पर जोर दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रगति’ की बैठक में सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र पर जोर दिया
Modified Date: December 31, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: December 31, 2025 9:01 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘प्रगति’ की 50वीं बैठक में सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र पर जोर दिया।

‘प्रगति’ ने पिछले एक दशक में 85 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को गति प्रदान की है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने परियोजना जीवन-चक्र के प्रत्येक चरण में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए त्वरित क्रियान्वयन, उच्च गुणवत्ता और बेहतर परिणामों को सुनिश्चित करने के लिए आने वाले वर्षों में सक्रिय शासन और समयबद्ध कार्यान्वयन (प्रगति) मंच को और मजबूत किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुधारों की गति को बनाये रखने और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रगति’ आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि ‘प्रगति’ मंच का इस्तेमाल करके राष्ट्रीय हित में लंबे समय से लंबित परियोजनाओं को पूरा किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘प्रगति’ सहकारी संघवाद का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में