PM Modi France Visit : पेरिस पहुंचे PM मोदी, फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने किया जोरदार स्वागत, इन 10 प्वाइंट में समझिए पूरा कार्यक्रम
PM Modi France Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उनका विमान उतरा है।
PM Modi France Visit
PM Modi France Visit : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उनका विमान उतरा है। भारतीय समयानुसार शाम के करीब 7:30 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे। दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय पेरिस यात्रा के दौरान रक्षा और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेरिस में एयरपोर्ट पर फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने आगवानी की। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया।
#WATCH | PM Narendra Modi receives a ceremonial welcome as he arrives in Paris, France for an official two-day visit.
PM Modi received by French PM Élisabeth Borne at the airport. pic.twitter.com/YxUFGqMJox
— ANI (@ANI) July 13, 2023
इन 10 प्वाइंट में समझिए पूरा कार्यक्रम-PM Modi France Visit
1. भारतीय समयानुसार शाम के करीब 7:30 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
2. भारतीय समयानुसार रात करीब 8:45 बजे, PM मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे।
3. वह भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
4. इसके बाद भारतीय समयानुसार देर रात 00:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की ओर से आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे।
5. देर रात 12.30 बजे (IST) पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे।
6. फ्रांस के लिए PM मोदी ने कहा कि वह अपमे मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई को फ्रांस की यात्रा हैं।
7. पीएम मोदी ने कहा कि यात्रा विशेष इसलिए हैं क्योंकि मैं फ्रांस के राष्ट्रीय बैस्टिल डे समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ शामिल होऊंगा।
8. एक भारतीय त्रि-सेवा दल बैस्टिल डे परेड का हिस्सा होगा, जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन करेंगे।
9. UAE की यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और मैं हमारी साझेदारी के भविष्य पर एक रोडमैप पर सहमत हुए, और मैं उनके साथ इस बात पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं कि हमारे संबंधों को और गहरा कैसे किया जाए।
10. यूएई इस साल के अंत में यूएनएफसीसीसी (सीओपी-28) के 28वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि वह ऊर्जा परिवर्तन और पेरिस समझौते के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने की दिशा में वैश्विक सहयोग को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भी उत्सुक हैं।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



