PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे शामिल

PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे शामिल! PM Modi for France

PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे शामिल
Modified Date: July 13, 2023 / 07:44 am IST
Published Date: July 13, 2023 7:44 am IST

नई दिल्ली। PM Modi France Visit पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 13 जुलाई को फ्रांस और फिर संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री पहले 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। वो फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके बाद 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई का दौरा भी करेंगे।

Read More: IBC24 JanKarwaan in Morena: भाजपा-कांग्रेस के बीच इस बार नजर आएगा कांटे का मुकाबला, क्या मामा के डबल इंजन की सरकार पर जनता जतायेगी भरोसा? देखें जनकारवां..

PM Modi France Visit विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 जुलाई को तक पेरिस के दौरे पर रहेंगे। 14 जुलाई को पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे। आपको बता दें कि इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी भी हिस्सा लेने वाली हैं।

 ⁠

Read More: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 5 राशि वालों का भाग्य, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश 

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार (12 जुलाई) को बताया कि पीएम मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे। उन्होंने बताया, ”पीएम मोदी की यात्रा का प्रमुख औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह- बैस्टिल डे में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।