PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे शामिल
PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे शामिल! PM Modi for France
नई दिल्ली। PM Modi France Visit पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 13 जुलाई को फ्रांस और फिर संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री पहले 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। वो फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके बाद 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई का दौरा भी करेंगे।
PM Modi France Visit विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 जुलाई को तक पेरिस के दौरे पर रहेंगे। 14 जुलाई को पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे। आपको बता दें कि इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी भी हिस्सा लेने वाली हैं।
Read More: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 5 राशि वालों का भाग्य, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार (12 जुलाई) को बताया कि पीएम मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे। उन्होंने बताया, ”पीएम मोदी की यात्रा का प्रमुख औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह- बैस्टिल डे में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।”
PM Modi leaves for three-day visit to France, UAE; says 'looking forward to productive discussions'
Read @ANI Story | https://t.co/FAsZ5suUJ7#PMModi #NarendraModi #France #EmmanuelMacron pic.twitter.com/XibFy9IsaX
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2023

Facebook



