PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिए ऑफर लेटर, कहा- मैं मेरे भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता
PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिए ऑफर लेटर, कहा- मैं मेरे भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता ! PM Modi gave offer letters to 71 thousand
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज यानी 20 जनवरी को युवाओं को बड़ा तोहफा दी है। पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंप दिए और सभी नव नियुक्तों को संबोधित कर उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने इन युवाओं को सौंपा लेटर
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न विभागों/कैडर में हुई हैं।
वहीं पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सेल्फ लर्निंग आज की पीढ़ी को मिला तोहफा है, इसे जाने न दें। टेक्नोलॉजी से सेल्फ लर्निंग के जरिए अपने ज्ञान में लगातार विस्तार करते रहें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मेरे भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता. आप भी हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें और अपनी क्षमता हमेशा बढ़ाते रहें।
Addressing the Rozgar Mela. Best wishes to the newly inducted appointees. https://t.co/1jA5ocfXdH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2023

Facebook



