मोरबी हादसे को लेकर भावुक हुए पीएम मोदी, मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कही ये बातें
PM Modi gets emotional over Morbi accident हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं
नई दिल्ली: PM Modi gets emotional over Morbi accident प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज केवड़िया दौरे पर हैं। केवड़िया प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के मोरबी में हुई हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और मृतक के परिजनों के संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
PM Modi gets emotional over Morbi accident सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। NDRF और सेना तैनात है।
अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल में मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है।
आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है: मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/bCf6K931Nr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2022

Facebook



