पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, असम से आया दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ई-मेल

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, असम से आया दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ई-मेल

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, असम से आया दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ई-मेल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 13, 2018 8:25 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार यह धमकी असम के किसी जिले से ईमेल के माध्यम से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है। इस ईमेल में कहा गया है कि पीएम मोदी को 2019 के किसी महीने में मार दिया जाएगा। ई-मेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान से ही आतंकवादियों के निशाने पर हैं। इसे देखते हुए ईमेल मिलने के बाद से पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की ओर से पीएम मोदी की हत्या का षड़यंत्र रचे जाने का खुलासा हुआ था।

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

 ⁠

नक्सलियों के संपर्क में रहने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए रोना जैकब विल्सन के पास से मिली चिट्ठी से साजिश का खुलासा हुआ था। लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर 2014 में मोदी के पीएम बनते ही उनकी सुरक्षा व्‍यवस्‍था को काफी मजबूत कर दिया गया है।

 वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में